05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अलविदा जुमे की नमाज परम्परागत अंदाज़ से अदा की गई

0
IMG-20230421-WA0154

अलविदा जुमे की नमाज परम्परागत अंदाज़ से अदा की गई

रमज़ानुल मुबारक के रोज़ो से मुसलमान सब्र, आपसी मेलजोल, समता( मसावात ) अमन की तालिम हासिल करता है- मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां

आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान ,जौनपुर

जौनपुर
अलविदा जुमा में शीराज़े हिन्द जौनपुर ज़िले के विभिन्न मस्जिदों में हज़ारों की तादाद में नमाज़ियों ने नमाज़े जुमा में शिरकत करके वतने अज़ीज़ भारत में खुशहाली और अमन की दुआएं की और मिल्लत की खुशहाली की मख़्सूस दुआ की । इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में अलविदा जुमा पर उपस्थित हजारों नमाजियों को ख़ुत्बा ए जुमा में सम्बोधित करते हुए इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने कहा कि रमज़ानुल मुबारक के रोज़ो से मुसलमान सब्र, आपसी मेलजोल, मसावात+समता) की तालिम हासिल करता है मुस्लिम समाज की तरक़्की (विकास) उसी वक्त मुमकिन है जब समाज तालिमयाफ्ता (शिक्षित) हो इस्लाम एक आफाक़ी (सार्वभौमिक) धर्म है जो पूरी दुनिया के इन्सानों की सलामती चाहता है हम सब मिलकर एक ऐसी दुनिया बनाएं जिससे इन्सानियत को बुलन्दी हासिल हो ख़ुत्बा ए जुमा के बाद मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने हज़ारों नमाजियों को नमाज़े जुमा अदा कराई,और अलविदा जुमा की मख़्सूस दुआ पढ़ाई। मुल्क और मिल्लत की खुशहाली और‌ अमन की मख़्सूस दुआ की। मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद शेख़ अली मंज़र डेज़ी और‌ जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर के सदस्यों ने सुव्यवस्थित नमाज़ की अदायगी के लिए नमाजियों और ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन,नगर पालिका परिषद प्रशासन एवं राजनेताओं एवं अकबर एडवोकेट, सैयद मोहम्मद हसन, असलम नकवी, इमरान खां, अहमद, तहसीन अब्बास सोनी, नासिर रजा गुड्डू, तालिब रजा शकील एडवोकेट, हाशिम खान, तहसीन शाहिद, कमर हसनैन दीपू पत्रकार, एवं शिया जामा मस्जिद प्रबंध समिति के सदस्यों, के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed