गेट संख्या 37 सी बन्द किये जाने से क्षेत्रीय जनता का आक्रोश आज बुरी तरह फूटा

आइडियल इंडिया न्यूज़
अवधेश मिश्रा जौनपुर
यादवेन्द्रनगर (जौनपुर) पूर्वोत्तर रेलवे औड़िहार जौनपुर रेल खंड पर गेट संख्या 37 सी को रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा अचानक बन्द किये जाने से क्षेत्रीय जनता का आक्रोश आज बुरी तरह फूट गया विभिन्न गाँव से आये ग्रामीणों ने भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी की अगुवाई में औड़िहार की ओर से जौनपुर को जाने वाली पहली सवारी गाड़ी को पटरी पर लेट कर रोक लिया और गेट बंद 37 सी को पूर्व की भांति खोले जाने के लिए रेल रोको गेट खोलो का नारा लगाया
ट्रेन के गार्ड कुणाल सिंह ने इसकी सूचना कन्ट्रोलर को देते हुए वस्तु स्थित से अवगत कराया लेकिन ग्रामीण सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे इस बीच रेल रोके जाने की सूचना से हलकान रेल अधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक मुफ्ती गंज को ज्ञापन लेने हेतु निर्देशित किया लेकिन वह आये नहीं जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल सत्पथी ने अधिकारियों से वार्ता के उपरांत ट्रेन को जौनपुर के लिए रवाना कराया बाद में औड़िहार से रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों सहित थाना गौरा बादशाहपुर व जौनपुर रेलवे पोस्ट से रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी हाजिरी दी इस अवसर पर भारतीय जननायक पार्टी के विधानसभा सभा मल्हनी प्रभारी मंगला प्रसाद पाठक विकास सिंह उमा कान्त यादव गुल्लू पंकज शुक्ल छोटेलाल यादव महीधर शुक्ल चन्द्र धर शुक्ल विनय शुक्ल राजनाथ यादव जालिम हरिजन तमाम महिलाओं का भी जमावड़ा रहा रेल अधिकारियों के अदूरदर्शिता पूर्ण इस निर्णय की सर्वत्र आलोचना की जा रही है
रेल रोको गेट खोलो आन्दोलन
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन