मेरे निर्दल चुनाव लड़ने के निर्णय को कोई बदल नही सकता – मनोज श्रीवास्तव

मेरे निर्दल चुनाव लड़ने के निर्णय को कोई बदल नही सकता – मनोज श्रीवास्तव
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर भाजपा के जमीनी , रामजन्मभूमि आंदोलन में अपना सब कुछ न्यवछावर करने बाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव का टिकट कटने की सूचना मिलने पर उनके समर्थकों का जमावड़ा उनके घर पर लग गया ,बीजेपी ने नई रणनीति के तहत नामांकन करने के एक दिन पूर्व 23 अप्रैल को अपने पत्ते खोले , जिसका विरोध शुरू हो गया है राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लेने वाले व रामनवमी भव्य शोभा यात्रा के संयोजक और आमजनता में मनोज श्रीवास्तव की लोकप्रियता जगजाहिर है वह स्व.अशोक सिंघल के बेहद करीबी थे, अपने आवास पर समर्थकों के सुझाव पर कल निर्दल नामांकन करेंगे , पत्रकारों को अपना दर्द बताते हुए कहा कि अब की भाजपा जो लोग मनी माफिया,कैश कास्ट,क्राइम और करप्शन की राजनीति करते है और अपहरण, हत्या ,फिरौती का उद्योग चलाते रहे है, आज वो बीजेपी में स्थापित हो चुके है
ऐसे लोग पैसे के दम पर ऊपर मेरा विरोध करके मुझे टिकट नही पाने दिया मिर्जापुर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर कल निर्दल पर्चा भरेंगे ।
पहले भी वफादार जमीनी नेताओ का टिकट काट चुकी है बीजेपी:-
सत्ता का अहंकार में कई राजनीतिक दल अर्श से फर्श पर पहुच चुके है लेकिन उनसे कोई सबक नही लेना चाहता , पहले कभी दल बदलने बालो को जनता भी नकार देती थी परन्तु आज उन्हें मंत्री पद मिल रहा है , भाजपा में कर्मठ कार्यकर्ताओ की जगह दूसरे दलों से आये लोग स्थापित होकर अपनी सेटिंग बनाने में लगे हुए है , शीर्ष नेतृत्व को भी ऐसे लोग बहुत अच्छे लगते है “पार्टी विथ द डिफरेंस” की जगह भ्र्ष्टाचार में लिप्त , भीतरघात करने बाले लोग टिकट पा जा रहे है शायद यही कारण था जो यही पार्टी एक दशक तक यूपी की सत्ता से बेदखल हो चुकी थी ।