जटहां कुशीनगर *पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट* *मृतका के परिजन ने बताया दामाद प्रतिदिन करता था मारा पीटी

जटहां कुशीनगर
*पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट*
*मृतका के परिजन ने बताया दामाद प्रतिदिन करता था मारा पीटी*
*हल्का के दो सिपाहियों के सामने दिया गया दर्दनाक घटना का अंजाम*
*नजदीकी थाना के एसएचओ मृतक के परिजनों को सुलहनामा करने का दे रहा धमकी*
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पांडेय कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के जटाहां थाना अंतर्गत ग्रामसभा पतिलार का दिल को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक बृजेश गौड़ पुत्र स्वर्गीय रघुनी गोड ग्रामसभा बैरटवा पोस्ट मच्छहा थाना भितहां जिला पश्चिमी चंपारण बिहार निवासी अपनी बेटी इंदू की शादी 30 अप्रैल 2016 को कमलेश गोड पुत्र सूर्यबली गोड ग्रामसभा पतीलार थाना जटाहा बाजार जनपद कुशीनगर निवासी के साथ हुआ। साल भर तक लड़की को ससुराल वालों द्वारा बहुत ही शांति पूर्वक जीवन बिता। किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हुई । ज्यो ज्यो दिन बितता गया वैसे ही ससुरालियों द्वारा बहु के साथ प्रतिदिन प्रताड़ित करना गाली गलौज का प्रक्रिया बढ़ता ही गया साथ ही साथ मारा पीटी व अन्य प्रकार का उत्पीड़न करते रहे । दिनांक 1 मई 2023 को पति कमलेश द्वारा पत्नी इंदु देवी को गाली गलौज व मारा पीटा गया। इंदू ने अपने मायके वालों को फोन कर सूचना दी। मायके वालों ने आनन फानन में जटाहा बाजार अपने बिटिया के घर पहुंचे ।और नजदीकी जटाहा थाना में प्रार्थना पत्र देकर मामले की जानकारी दी।
जटाहा थाने से हल्का के दो सिपाही के साथ पिता ने अपनी बेटी के घर पहुंचे । इंदु के पिता कुछ कह पाते की अचानक इंदू के पति,ससुर, सास,ननद, द्वारा हमला बोल दिए। किसी तरह बीच बचाव हुआ।बृजेश गोड ने बताया कि प्रशासनिक दो सिपाहियों के सामने इंदू के ससुरालियों द्वारा ऐसी घटना का अंजाम दिया गया। उसके बाद दोनो पक्ष थाने गए।बहुत ही समझाने समझने के बाद थाने में सुहाहनामा करने के लिए दोनो पक्ष राजी हुए। इंदू के पिता ने कहा कि जब हम फोटोकॉपी के दुकान पर गए, तबतक इंदु का पति कमलेश घर चला गया ,ज्यो ही इंदु के पिता बृजेश सुलहनामा का फोटोकॉपी करा ही रहे थे तब्तक फोन आया की आपकी बेटी इंदू ने फांसी लगा ली। सुनते ही बृजेश द्वार पर पहुंचे ।मृतिका इंदु के पिता बृजेश ने जटाहां थाने में प्रार्थना पत्र दी। उस वक्त भी प्रशासन द्वारा कोई भी कठोर करवाही नही किया गया। और थाने के एसएचओ द्वारा मृतिका के पिता को अब तक चक्कर लगवाया जा रहा है। और इंदु के मरने के कुछ दिन पश्चात प्रशासन द्वारा धमकी भी दी गई सुलहनामा करने के लिए आज 12 दिन बाद भी कोई भी थाने द्वारा कार्यवाही नहीं किया गया मृतिका के पिता और मां ने बताया कि अगर प्रशासनिक द्वारा न्याय नहीं मिल रहा है तो हम लोग भी अनशन पर बैठेंगे और अपनी भी जान गवा देंगे।