हाई स्कूल में सुमन गुप्ता90.5 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में अमृता यादव91 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन किया है

हाई स्कूल में सुमन गुप्ता90.5 प्रतिशत व इंटरमीडिएट में अमृता यादव91 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन किया है
आइडियल इंडिया न्यूज़
लवकुश पाण्डेय कुशीनगर
नौगांवा बाजार कुशीनगर शुक्रवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई । हाई स्कूल व इंटर की छात्र छात्राओं को अच्छा अंक आने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । गया। राधा कृष्ण मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज में कोकील पट्टी के दसवीं की छात्रा सुमन गुप्ता ने 90.5 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में टॉप की व इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा अमृता यादव ने 91% अंक पाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त की जिसे खुशियों से झूम उठे वही विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र कुशवाहा ने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छा अंक लाने के पर बधाइयां देते हुए मिठाई खिलाई । और हर साल के भाती इस साल भी अच्छा अंक प्राप्त हुआ है ।जिसे विद्यालय का नाम रोशन हुआ। इंटरमीडिएट की छात्रा अमृता यादव का कहना है कि हमें आगे चलकर डॉक्टर की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना है।
दसवीं के छात्र सुमन गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में हमें अच्छा अंक मिला है। जिसे हमें एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर अपने माता-पिता का मान सम्मान बढ़ाना है।