*वार्ड नंबर12 निजामुद्दीनपुरा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित-दिलीप

*वार्ड नंबर12 निजामुद्दीनपुरा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित-दिलीप*
आइडियल इंडिया न्यूज
सरफराज अहमद मऊ
नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद एड.दिलीप कुमार पाण्डेय से वार्ता के क्रम में निजामुद्दीनपुरा वासियों का आभार व्यक्त किया।श्री पाण्डेय ने कहा कि जैसा कि, आप सब लोगों को पता चल चुका होगा कि हमारे वार्ड संख्या 12 में सभासद पद का परिणाम आ चुका है और आपके भाई ,आपके बेटे ,आपके मित्र, ने आपके आशीर्वाद और सहयोग से एवं पूरी ईमानदारी से एक सम्मानजनक लड़ाई लड़ी है,
यह अलग बात है कि, मुझे विजय श्री हाथ नहीं लगी , थोड़ा दुखी तो हूं ,पर नाराज नहीं हूं,कमजोर नहीं हूं,हताश नहीं हूं, मुझे इस बात का गर्व है कि बिना किसी छल कपट के मैंने वार्ड के लगभग 810 देव तुल्य अभिभावकों,भाइयों, मित्रों, बहनों और माताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
मैं आजीवन आपके इस ऋण के लिए आभारी रहूंगा साथ ही मैं अपने वार्ड की समस्त जनता को लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने के लिए बधाई एवं धन्यवाद देता हूं , और पुनः अपना प्रण दोहराता हूं कि, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया उनका विश्वास टूटने नहीं दूंगा,और जिन लोगों का विश्वास प्राप्त नहीं हो सका उन्हें भी यह साबित करने का प्रयास करूंगा कि भले ही वह मुझे न पहचान सके हो पर मैं उनका ही था, उनका ही हूं, और उनका ही रहूंगा।
सदा आप सबका आभारी रहूंगा और आपके हर सुख दुख में रह संकू यही प्रयास आजीवन रहेगा।