नशा मुक्त होने के लिए मन मे दृढ़ इच्छा शक्ति होना चाहिए

* नशा मुक्त होने के लिए मन मे दृढ़ इच्छा शक्ति होना चाहिए
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति पखवारा के चतुर्थ कार्यक्रम S.S.PUBLIC SCHOOL सिद्धिकपुर मे उपस्थित 265 छात्र-छात्राओं को अपने परिवार से नशा रूपी बुराई को दूर करने की शपथ दिलाई गई।।
शाखा अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम के बारे बताते हुए कहा समाज में नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य भारत विकास परिषद कार्य कर रही है।छात्र-छात्राओ से कहा अपने समाज में व्याप्त नशा रूपी बुराई को दूर करने के लिए सभी की सहयोग की जरूरत है।जनपद के एक दोहरा(गुटखा) व्यापारी ने अपने बेटी की प्रभावित बाते और समाज हित के लिए इस नशे के व्यापार को त्याग दिया।जरूरत है ऐसे व्यापारियो को समाज हित मे आगे आना चाहिए ।
प्रकल्प प्रमुख डॉ गौरव मौर्या ने कहा कि WHO के मुताबिक किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो में लगभग 6000 प्रकार के रसायन तत्व का उपयोग होता है जो किसी न किसी रूप में हमारे शरीर में नुकसान पहुंचाता है किसी भी प्रकार की नशा जैसे तंबाकू, गुटखा, दोहरा, शराब इत्यादि से होने दुष्परिणाम जैसे मुख कैंसर, मुंह का नही खुलना इत्यादि को विधिवत पोस्टर व लैपटॉप के माध्यम से बताया।
इस अवसर पर नशामुक्ति के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर बच्चो को संस्कारित किया जाए तो बच्चे इस नशा रूपी बुराई से दूर रहेंगे और अपने परिवार को भी नशा नही करने के लिए प्रेरित करेगे।तत्पश्चात सभी को नशा के प्रति आगाह करते हुए सभी को स्वय एव परिवार मित्र सहित कभी नशा नही करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका सीमा सिह, अतुल जायसवाल,गणेशसाहू,शरद साहू, ,सुजीत गुप्ता, राघवेंद्र,इंदु लाल यादव विद्यालय परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित थे।संचालन सतेंद्र अग्रहरी ने किया।संजय अस्थाना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।