07/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

*गौ- तस्करी के पांच अन्र्तराज्यीय सदस्य गिरफ्तार*

0
Screenshot_20230421_002602_Google

*गौ- तस्करी के पांच अन्र्तराज्यीय सदस्य गिरफ्तार*
आइडियल इंडिया न्यूज़

कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
*जौनपुर।* जिले के थाना जफराबाद व स्वाट टीम द्वारा गौ- तस्करी गिरोह के पांच अन्र्तराज्यीय सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक महिन्द्रा जाइलो कार, तमंचा, कारतूस, मोबाईल फोन व नगदी बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि राजाराम द्विवेदी थानाध्यक्ष जफराबाद व स्वाट टीम द्वारा पांच विगत दिनों कन्टेर से बरामद मृत 27 गोवंष के मामले रेकी और तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली जाइलो कार, अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, मोबाईल फोन व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ग्राम नाथूपुर में सक्रिय थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की जाइलो कार से अपने सहयोगियों के साथ केराकत बाजार की तरफ से सेवइनाला होते हुये सिरकोनी बाजार की तरफ जाने वाला है इस के साथ जफराबाद तिराहे पहुंचे कुछ ही देर में नावघाट पुल के पहले ही वाहनो को उचित आड़ में खड़ा कर घेराबन्दी करके आने वाले वाहन का इन्तजार करने लगे कि थोड़े देर बाद एक वाहन की रोशनी आती दिखायी दी, जिस पर पुल की दूसरी तरफ से आने वाले वाहन के नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस को अचानक देख चालक द्वारा वाहन को पीछे मोड़ने का प्रयास करते हुये पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया गया, परन्तु पुलिस बल के द्वारा वहीं पर चारो तरफ से घेरकर रोक लिया गया । वाहन में बैठे हुये सभी लोंगो को चेतावनी देते हुये सावधानी पूर्वक बाहर निकलने हेतु कहा गया तो सभी मय चालक बाहर निकले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रविवार को भोर में हिरासत पुलिस लिया गया।
अभियुक्तों ने बताया कि टाटा कम्पनी के कण्टेनर में पशुओं को लादकर 15 मई को थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र के पास सूनसान स्थान से एक बगीचे में कण्टेनर में 27 गोवशींय पशुओं को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे जब हम लोग जौनपुर पहुंचे तो अचानक लगभग 04 बजे भोर में कण्टेनर जौनपुर बाई पास टोल प्लाजा से लगभग 01 कि0मी0 पहले ओवर ब्रिज चढ़ते समय कण्टेनर खराब हो गई, जिसे हम लोग काफी प्रयास करके स्टार्ट करके ले जाना चाहे लेकिन कण्टेनर स्टार्ट नही हुआ। हम सभी लोग इसी जाइलो कार में सवार होकर वहां से भाग गये। यह जो जाइलो कार है इससे हम लोग कण्टेनर के आगे-पीछे चलकर रेकी करते हैं ताकि कहीं पकड़े न जा सके। पकड़े गये नाजिम खांन पुत्र रूखसार जमा खांन निवासी बलुआपुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में अख्तर खलीफा पुत्र सन्नू खलीफा निवासी ग्राम चैनपुर जनपद कैमूर(भभुआ) बिहार, जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम टोडरपुर थाना राजा तालाब जनपद वाराणसी, मो0 लादेन पुत्र मो0 इस्लाम निवासी कोठवार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, सलीम उर्फ गुड्डू पुत्र मुन्नन निवासी ग्राम कोठवार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed