एडिशनल डायरेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण*

*एडिशनल डायरेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
*जौनपुर।* वाराणसी मंडल की एडिशनल डायरेक्टर डॉ0 मंजुला सिंह ने सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय के साथ-साथ जिला पुरुष चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि महिला अस्पताल में सारी सुविधाएं सुचारू रूप से सही चलती हुई पाई गई। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ साथ हर आने जाने वालों के साथ उनका व्यवहार व सरकारी सुविधाएं देना अच्छी बात है। पुरुष चिकित्सालय में सीएमएस से कई शिकायत को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
अपर निदेशक ने बताया कि जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई ठीक थी पर एचआईवी जांच केंद्र में कई परेशानियों का मामला सामने आया जिसे ठीक करने का निर्देश उन्होंने दिया। साथ ही अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस की मौजूदगी पर चिंता जताते हुए उन्होंने सीएमएस से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।