पेड़ से लटकती किशोरी की लाश पाए जाने से सनसनी,*

*पेड़ से लटकती किशोरी की लाश पाए जाने से सनसनी,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेन्द्र श्रीवास्तव खेतासराय जौनपुर
*जौनपुर।* सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में पेड़ से लटकती किशोरी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते है कि सोमवार की सुबह उक्त गांव निवासी इसराइल की15 वर्षीय पुत्री चांदनी भोर में घर से शौच के लिए बाहर गयी थी, सुबह गांव की महिलायें उसी रास्ते से गुजर रही थी तो पेड़ से लटकती हुई किशोरी का शव देखकर हतप्रभ रह गयी, परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो रोते बिलखते मौके पर पहुंचे, जहां चांदनी का निष्प्राण शरीर पेड़ में बंधे दुपट्टे से झूल रहा था। घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है।