ग्वालियर में पुजारी की बेरहमी से हत्या,* *हाथ-पैर बांधे फिर गला घोटकर मार डाला, मुंह में ठूंसी टार्च*

*ग्वालियर में पुजारी की बेरहमी से हत्या,*
*हाथ-पैर बांधे फिर गला घोटकर मार डाला, मुंह में ठूंसी टार्च*
*ग्वालियर।* घाटीगांव इलाके में एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने वालों ने पहले उसके हाथ-पैर बांधे, फिर गला घोंटकर मार डाला। उसके मुंह में टार्च भी ठूंस थी। हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है, लेकिन प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को आशंका है- पुजारी की हत्या के पीछे वजह लूट या फिर पुराना विवाद हो सकती है दोनों ही एंगल पर पुलिस पड़ताल कर रही है। साथ ही जिस जमीन पर आश्रम बना है, वह जमीन भी बेशकीमती है।
घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसोटा तिराहे के पास आश्रम बना हुआ है इस आश्रम की देखरेख वर्तमान में बाबा गरीबदास कर रहे थे। वह आश्रम में ही एक कुटिया में रहते थे, इसी कुटिया में रात को सोते थे। रात में खाना खाकर सो गए। इसी दौरान यहां उनकी हत्या कर दी गई। जब यहां कुछ लोग पहुंचे तो कुटिया के पाश लाश पड़ी हुई थी अर्द्धनग्न अवस्था में लाश पड़ी हुईथी। उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। लंगोट से ही पैर बंधे थे, जबकि ऊपर ओढ़ने वाले अंगवस्त्र से हाथ बंधे हुए थे उनके मुंह में टार्च घुसी हुई थी।
गले में साफी से फंदा बनाकर गला घोंटा गया। सूचना मिलने पर फोरेंसिक एक्सपर्ट डा.अखिलेश भार्गव के साथ घाटीगांव थाने की फोर्स पहुंची। जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि पुजारी ने इनसे संघर्ष भी किया है। पास में रखी अलमारी बंद थी, लेकिन ताला खुला था। आशंका है- लूट के उद्देश्य से ही हत्या की गई है। जिस टार्च काे मुंह में ठूंसा गया है, उसे सुबह पुजारी अपने साथ शौच के समय ले जाता था आशंका है- इसी दौरान हत्या की गई है।
हत्या करने वालों की संख्या 2 से ज्यादा
फोरेंसिक एक्सपर्ट डा.अखिलेश भार्गव ने बताया कि जिस स्थिति में पुजारी की लाश मिली है, उसके हाथ-पैर बंधे हैं। मुंह में टार्च ठुंसी है, इससे स्पष्ट है हत्यारों की संख्या दो से ज्यादा हो सकती है।
इनका कहना है
पुजारी की गला घोंटकर हत्या की गई है। हत्या की वजह लूट या फिर पुराना विवाद लग रही है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसमें यह भी हो सकता है किसी नशेड़ी ने वारदात को अंजाम दिया हो।
–