भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन्न

भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई सम्पन्न
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के पीली कोठी स्थित को भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक 2 जून को बुलाई गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र पटेल व नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र , विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रहे ।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों से जनता का विश्वास और भरोसा भाजपा पर बढ़ा है । पार्टी की इस विजय गाथा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 09 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है । इस अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए । युवाओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए उन्हे जोड़ना चाहिए । नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 09 सालों में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नव जवानों के कल्याण के लिए रोजगार उपलब्ध कराया गया है , भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र “मोंटी “ने कहा कि पिछले कई चुनाव में पार्टी को मिल रही जीत में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव में पार्टी की मिली अभूतपूर्व सफलता भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है ।
कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ अभी से 2024 में भाजपा की जीत के संकल्प के साथ योजनापूर्वक लगना है , बैठक का संचालन जिला महामंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने किया कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से सोनू सिंह भृगुवंशी, रोहित त्रिपाठी, दीपक शुक्ला, शिखर गिरी, राघवेंद्र उपाध्याय, शशांक दूबे, राकेश पटेल, सचिन राय, धीरज केशरी, जय जायसवाल, वीरू मौर्य के साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।