बीजेपी के आंतरिक सर्वे में कई सांसदों की उड़ी नींद* आंतरिक सर्वे में डेढ़ दर्जन सीटें बीजेपी के लिए सुरक्षित नहीं

*
हरिओम सिंह स्वराज
लखनऊ*
*बीजेपी के आंतरिक सर्वे में कई सांसदों की उड़ी नींद*
आंतरिक सर्वे में डेढ़ दर्जन सीटें बीजेपी के लिए सुरक्षित नहीं
2019 में भाजपा की जीती कई सीटें रेड जोन में
*फिरोजाबाद, बदायूं और इटावा सीटे रेड जोन में*
उपचुनाव में जीती रामपुर और आजमगढ़ सीटें भी रेड जोन में
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद, संभल रेड जोन में
रामपुर, नगीना, बिजनौर, मैनपुरी सीटेट रेड जोन में
*पूर्वी यूपी में आजमगढ़, घोसी, लालगंज रेड जोन में*
*गाजीपुर, जौनपुर, श्रावस्ती और अंबेडकरनगर सीटें रेड जोन में*
2014 में बीजेपी ने मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अंबेडकरनगर, नगीना, गाजीपुर, घोसी और लालगंज सीटें जीती थी
2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी को मिली थी हार
2019 में बीजेपी गठबंधन ने यूपी में जीती थी 62 सीटें
*2019 में अमरोहा मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, घोसी हारी थी बीजेपी*
2019 में लालगंज, जौनपुर, अंबेडकरनगर, गाजीपुर हारी थी बीजेपी
श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर, और नगीना हारी थी बीजेपी
*आंतरिक सर्वे के बाद बीजेपी नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटी*