20 जून को को निकाली जाएगी ऐतिहासिक जगन्नाथ रथयात्रा
20 जून को को निकाली जाएगी ऐतिहासिक जगन्नाथ रथयात्रा
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
####################
आज से लगभग 80 वर्ष पहले स्व.रामेश्वर व स्व.मेवालाल केराना बाले ने 5 से 6 भक्तों के साथ जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत की थी आज उनके पौत्र , उमर ओमर वैश्य युवजन संघ मीरजापुर के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता अब इस रथयात्रा के कार्यक्रम संयोजक बन कर अपने दादा द्वारा निभाई गयी परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ,
जैसा कि बिदित है यह रथयात्रा विगत कई वर्षों से धूमधाम से निकाली जा रही है परम्परागत तरीके से प्रभु श्रीजगन्नाथ रथयात्रा इस वर्ष भी भव्य रूप से सभी सनातनी वैष्णव भक्तों के द्वारा दिनांक 20 जून मंगलवार को सायं 4 बजे मीरजापुर नगर के त्रिमुहानी चौराहे(रथयात्रा चौराहा) से निकाली जाएगी जिसमें प्रभु जगन्नाथ अपने ज्येष्ठ भ्राता बलदाऊ,बहन सुभद्राजी के साथ रथ पर आरूढ़ होकर सभी मीरजापुर नगर वासियों को अपना दर्शन व आशीर्वाद प्रदान करेंगे ,आप सभी वैष्णव जन भगवान श्रीजगन्नाथ का रथ खींचकर महान पर्व में भागीदारी बन आनंदित हो एवं सहज ही पुण्य का लाभ उठाएं ।