थाना दिवस पर सुनी गई फरियादियों की शिकायते

थाना दिवस पर सुनी गई फरियादियों की शिकायते
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,(जौनपुर)
दिनांक 10/06/2023 शनिवार को महराजगंज थाने पर थाना दिवस नायब तहसीलदार बदलापुर की अध्यक्षता व थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय की कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। थाना दिवस के दिन कुल आठ शिकायती पत्र पड़े थे।जिसको दो अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुनते हुए। टीम गठित कर मौके पर भेजते हुए मामले का निस्तारण किया गया। कुछ गंभीर मामलो में आयोजन संपन्न होने के पश्चात स्वयं थाना प्रभारी व तहसीलदार द्वारा मौके की मुआयना हेतु रवाना हुए।इस दौरान थाने के इंस्पेक्टर गण व सिपाही गण तथा क्षेत्रों के हल्का लेखपाल में सतेंद्र शुक्ला ,अरविंद यादव,विक्की कुमार आदि बड़ी संख्या में फरियादी गड़ मौजूद रहे लोगो के चेहरे पर कार्यवाही के संदर्भ में संतुष्टि होते हुए नजर आई।