*जौनपुर: खुटहन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेढ़ा में कक्षा चार के छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म,*

*जौनपुर: खुटहन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेढ़ा में कक्षा चार के छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म,*
*पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुष्कर्मी किशोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेन्द्र श्रीवास्तव खेतासराय जौनपुर
*जौनपुर:* मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित मेढ़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के में पढ़ने वाला पीड़ित छात्र उसी गांव का निवासी है,
12 जून को उसी गांव के 17 वर्षीय किशोर उसे बहला फुसलाकर विद्यालय परिसर में ले गया वहां पर सूनसान पाकर बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।
बच्चा रोते विलखते घर पहुंच कर अपने साथ घटित घटना को बताया। घटना सुन कर परिजन के पैरो तले जमीन खिसक गई। तत्काल घटना की तहरीर थाने पर दिया,
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुअसं 131 /23 धारा 377 एवं 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्काल अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले किशोर को दविश देकर गिरफ्तार किया जिसे 13 जून को न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।