भुगतान की मांग को लेकर सहारा के अभिकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

*भुगतान की मांग को लेकर सहारा के अभिकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद मऊ
*रतनपुरा, मऊ।* सहारा इंडिया की विभिन्न शाखा में जमा धन के भुगतान हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अभी कर्ताओं ने ज्ञापन के साथ भुगतान की मांग को लेकर पोस्टर सहित प्रदर्शन किया तथा धरना दिया।
सहारा इंडिया द्वारा संचालित सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव एवं सहारियन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड एवं सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड तथा विभिन्न योजनाओं द्वारा देश के लगभग 10 करोड़ लोगों का 86 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि सहारा इंडिया की विभिन्न शाखाओं में जमा है।
मऊ जनपद में भी सैकड़ों करोड़ों की धनराशि जनपद के प्रत्येक गांव के किसानों, मजदूरों , दुकानदारों, बुनकरों, मध्यमवर्गीय, एवं उच्च वर्गीय, परिवारों द्वारा जमा किया गया है।
सहारा इंडिया की शाखाओं में जमा धनराशि के फिक्स डिपाजिट एवं प्रत्येक माह जमा होने वाली आर डी की धनराशि पूर्ण हो चुकी है ,फिर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। सेबी एवं सरकार द्वारा 22 मार्च 2022 को सभी प्रकार के सहारा इंडिया के शाखाओं के भुगतान पर रोक लगा दिया। जिससे अनेक जमाकर्ताओं के बेटे, बेटियों की शादी रुक गई है। बहुत से निवेशकों के परिवार के लोग गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। धन अभाव के कारण दवा नहीं हो पा रही है। अधिकतर परिवार आर्थिक तंगी के शिकार हो गए हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रिजर्व बैंक एवं उसके अधीन सेबी, एवं सहारा इंडिया परिवार को जमाकर्ताओं के जमा धनराशि के भुगतान हेतु समय-समय पर दिशा निर्देश दिए हैं, फिर भी सेबी एवं सहारा इंडिया कंपनी की लापरवाही की वजह से करोड़ों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
सहारा इंडिया केकार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर सहारा का पैसा भुगतान करो, सहारा का पैसा भुगतान करो, लिखे मांग पत्र के साथ धरना दिया।
सहारा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शाखा में जमा पैसे के भुगतान हेतु महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार एवं महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस अवसर पर सहारा इंडिया के सीनियर कार्यकर्ता रोहित यादव, अच्छे लाल यादव, अवनीश कुमार सिंह, गोपाल चौहान,जउवाद अहमद ,ओम नारायण शर्मा ग्राम प्रधान, सुशील कुमार चौधरी, रमेश वर्मा, राम कृत यादव, प्रेम नाथ यादव, रमन पांडेय, प्रमोद खरवार, मोहिद्दीन, रत्नेश राय,योगेश, मुन्ना यादव पूर्व प्रधान, रामचंद्र राय पूर्व प्रधान, बृजभान यादव, राजकुमार भारद्वाज, विनोद सिंह, सदन पूर्व प्रधान, मंजीत यादव, धर्मेंद्र ठाकुर, मधुसूदन यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में सहारा में काम करने वाले कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन पत्र सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि अगर दो महीने के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो विशाल संख्या में सड़कों पर उतरकर व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे।