जौनपुर नाहर मऊ में राजस्व टीम ने तालाब पर कब्जा हटवाने की कार्यवाही की

जौनपुर नाहर मऊ में राजस्व टीम ने तालाब पर कब्जा हटवाने की कार्यवाही की
आइडियल इंडिया न्यूज़
विजय कुमार पटेल
भीलमपुर जौनपुर
तहसील मछली शहर जनपद जौनपुर
ग्राम नाहर मऊ परगना भीलमपुर मे गाटा संख्या 733 खा तालाब खाते की भूमि है ।उसका सीमांकन राजस्व विभाग राजेश कुमार व ग्राम प्रधान और ग्राम के गणमान्य लोग की उपस्थिति में किया गया । इस विषय में अतिक्रमण हटवाने की सूचना कर दी गई कि अतिक्रमण कारी स्वत: अपना कब्जा हटा ले, नहीं तो उनके खिलाफ बेदखली की कार्रवाई कर दी जाएगी । ग्राम प्रधान व लेखपाल के द्वारा सूचित कर दिया गया है। अब शीघ्र ही सीमांकन भूमि पर तालाब खुदवाने का कार्य प्रारंभ होगा।