कैंप लगाकर रोडवेज में भर्ती किए जाएंगे संविदा पर ड्राइवर

कैंप लगाकर रोडवेज में भर्ती किए जाएंगे संविदा पर ड्राइवर
आइडियल इंडिया न्यूज़
, डॉ एस के गुप्ता गाजीपुर
गाजीपुर परिवहन विभाग बस संचालन में हो रही ड्राइवर की कमी को पूरा करने के लिए मंगलवार से कैंप लगाया जाएगा इस काम में संविदा पर चालकों की भर्ती की जाएगी इसमें आवेदक को बस चलाकर दिखानी होगी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके पांडे ने बताया कि 13 जून से 22 जून तक भर्ती काय में वह आवेदक अपना साक्षात्कार दे सकते हैं जो कम से कम कक्षा 8 पास हो उनकी उम्र आवेदन तिथि से 23 वर्ष 6 माह से अधिक हो उसकी लंबाई 5 फीट 3 इंच की हो उसके पास भारी वाहन चलाने का 2 वर्ष का अनुभव हो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को क्षमा पुराना जाति प्रमाण पत्र देना होगा कैंप में अपने पहचान के लिए आवेदक के साथ आधार कार्ड निश्चित रूप से लाएं संविदा ड्राइवर को किलोमीटर पर उन्हें मानदेय दिया जाएगा जो अधिकतम ₹17500 तक जाएगा
इन तिथि को यहां लगेगा कैंप
13 जून जमानिया गाजीपुर
15 जून सादात गाज़ीपुर
17 जून मोहम्दाबाद गाजीपुर
18 जून बारा गहमर गाज़ीपुर
20 जून कासिमाबाद
22 जून सैदपुर गाजीपुर