बेटी की बारात मे ठाकुरो का बवाल पिङित पक्ष को ही यूपी पुलिस ने पीटा

बेटी की बारात मे ठाकुरो का बवाल पिङित पक्ष को ही यूपी पुलिस ने पीटा
,आइडियल इंडिया न्यूज
अभिषेक मधुकर गाजीपुर
एटा,विश्वगुरू बनता इंडिया. देख लें कि कैसे एक दलित बिटिया की शादी की ख्वाहिशें जब एक परिवार पूरा करने चलता है.तो ये ख्वाहिशें क्रीच बन चुभ जाती हैं..कुछ तथाकथित ऊंचे लोगों को.जो मानो मान बैठे हैं कि ये समाज उनका है.ये सड़क उनकी है.ये सिस्सटम उनका है.तो आ जाते हैं दबंगई पर,काट देते हैं दलित बिटिया की शादी में बवाल,बवाल था जाटव समाज की बेटी की बारात गांव के मेन रोड से जाने का बताया जा रहा है कि एटा के ढकपुरा गांव में दलित बेटी की बारात गांव के मुख्य रास्ते से गुजरना ठाकुर समाज के कुछ लोगों को मंजूर ना था.आरोप है कि ठाकुर समाज से जुड़े कुछ लोगों ने इस रास्ते से बारात निकलने का विरोध किया..बारात को रोक दिया गया.. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी और फिर तीखा विवाद हो गया..इस दौरान वहां हो गया बवाल..जिसमें एक पुलिसवाला जख्मी हो गया..जिसके बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया..वहीं इस दौरान दुल्हन की भाभी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाती हैं