नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का हुआ शुभारंभ

नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का हुआ शुभारंभ
जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा योग दीप को प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा मिथिलेश श्रीवास्तव जौनपुर
जौनपुर –
नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का औपचारिक शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पर्यावरणीय लोहिया पार्क में दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा हर घर तक योग को पहुंचाने के लिए सभी संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया की नियमित और निरन्तर योगाभ्यास को दैनिक दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर व्यक्ति अपने मनोदैहिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की योग हमारी प्राचीनतम अध्यात्मिक विकास की उच्चतम कोटि की साधना पद्धति है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है इसलिए हर घर तक योग को पहुंचाकर रोग मुक्ति का महाअभियान चलाया जा सकता है। पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले मनोदैहिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन और त्रिकोणासनों को जहां खड़े होकर किया गया वहीं बैठकर और लेटकर भद्रासन, शशकासन, भुजंगासन और शव आसनों के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और शीतली प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराया गया। और अन्त में योग संकल्प के साथ शांति पाठ करके योग सत्र का समापन हुआ ….
इस मौके पर डॉक्टर कमल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी जौनपुर जिला होम्योपैथिक अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी, योग प्रशिक्षक श्री अरविंद यादव , विकास यादव , वरिष्ठ सहायक श्री दीपक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, नंद लाल यादव, एवं निलेश यादव उपस्थित रहे