गंदा पानी पीने को मजबूर हैं मोहल्ले वासी

गंदा पानी पीने को मजबूर हैं मोहल्ले वासी।
आइडियल इंडिया न्यूज़
सन्तोष कुमार गुप्ता जौनपुर
जौनपुर कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला अहियापुर में पिछले 1 वर्ष से गंदा और दूषित पानी पीने को लोग मजबूर हैं इस मोहल्ले में आए दिन गंदा पानी आता रहता है किसी न किसी कारणों से पानी की समस्या बनी रहती है कभी काला बदबूदार नाली वाला पानी तो कभी पानी में मिट्टी कभी पानी में बालू कभी तो पानी ना आने पर पता करने पर ज्ञात होता है कि पानी सप्लाई की मोटर ही जल चुकी है बनेगा तब पानी पहुंचेगा लोगों के घर में,बनने के बाद पानी आता भी है तो वही काला,बालू, मिट्टी वाला ही पानी, जिसकी वजह से लोगों को पीने के लिए आरओ का पानी पैसा देकर खरीदना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर यह भी देखा और जाना जा सकता है कि एक समय का पानी ना मिलने पर कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तो 2-3 दिन समस्या ही बनी रहती है जिससे पूरे मोहल्ले वासी परेशान हो चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी इस समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त नहीं है,ना ही नगरपालिका के उच्च अधिकारी ना ही यहां के सभासद किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है जिसे समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो और लोगोंको इस पानी की दिक्कत से निजात मिल सके