शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया गया निरीक्षण
शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया गया निरीक्षण
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर में आज 21 जून को प्रतिबंधित ,नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (औषधि) विंध्याचल मण्डल के नेतृत्व में कुमार सौमित्र औषधि निरीक्षक मीरजापुर के द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र घुरहुपट्टी , प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र रातनगंज , प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ,जिला अस्पताल मीरजापुर का निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों के आधार पर प्रतिष्ठानो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी , ड्रग इंस्पेक्टर कुमार सौमित्र ने सभी जन औषधि केंद्र के संचालकों को निर्देशित किया कि यदि उनके जन औषधि केंद्र में जेनेरिक या बीपीपीआई द्वारा अधिकृत दवावो के अतिरिक्त कोई दवा पायी जाती है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।