जौनपुर के शहाबुद्दीनपुर वार्ड वासी बिजली ना आने से है परेशान पावर हाउस पर शिकायत करने पर की जा रही है पैसों की मांग

जौनपुर के शहाबुद्दीनपुर वार्ड वासी बिजली ना आने से है परेशान
पावर हाउस पर शिकायत करने पर की जा रही है पैसों की मांग
आइडियल इंडिया न्यूज़
सन्तोष कुमार गुप्ता पिन्टू जौनपुर
कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला अहियापुर दो वार्डों में बटा हुआ भाग जो कि एक तरफ शहाबुद्दीनपुर और दूसरी तरफ अहियापुर है। जिसमें से शहाबुद्दीनपुर मोहल्ला में छह सात घर का लाइट का एक डीपी बना हुआ है ।उसमें लगातार तीन दिनों से रात को लाइट चली जाती है । जिसमे से दो दिन में कई बार अहियापुर स्थित पावरहाउस पर शिकायत करने पर बनाया गया। लेकिन फिर रात को लाइट चली गई ।तीसरे दिन लाइट फिर चले जाने पर कई बार अहियापुर स्थित पावर हाउस पर शिकायत करने पर लाइनमैन द्वारा पैसे की मांग की गई और यह कहकर लाइट नहीं बनाया गया कि जब पैसा देगें तभी लाइट बनेगी। सुबह सुबह लाइट ना होने के कारण घरों में बच्चे बड़ों के साथ-साथ सभी परेशान हैं जिससे लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक लाइट नहीं आई है।
संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है