नांदिवली मैं स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन समारोह संपन्न

नांदिवली मैं स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन समारोह संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
अजय बबन जठार कल्याण महाराष्ट्र
9 जुलाई 2023 दिन रविवार को शाम को 6:00 बजे गांवदेवी मंदिर निकट नांदिवली कल्याण ईस्ट जिला थाने में स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह के उद्घाटन में शिवसेना युवा सेना युवा उद्योजक नवनाथ जरक, विजय विट्ठल जोशी सह संपर्क प्रमुख कल्याण, पूर्व विधानसभा श्रीकांत शिंदे साहब खासदार गोपाल लांडगे साहेब कल्याण जिला प्रमुख उपस्थित रहे।