तक्षशिला डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगियों को मिलेगा लाभ: डॉ यदुवंशी

तक्षशिला डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगियों को मिलेगा लाभ: डॉ यदुवंशी
आइडियल इंडिया न्यूज़
एजाज अहमद जलालपुर जौनपुर
जौनपुर। डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगियों एवं क्षेत्रीय बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगा । उक्त विचार जलालपुर बाईपास स्थित तक्षशिला डिजिटल लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रख्यात शिक्षाविद डॉ ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने व्यक्त किया। डॉ यदुवंशी ने आगे कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी एक पुस्तकालय है जिसमें उपलब्ध किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होते हैं. साथ ही साथ इसमें इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या ऑडियो भी शामिल होते हैं। इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर तक्षशिला डिजिटल लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर त्रियुगीनारायण पाण्डेय, जयप्रकाश यादव पूर्व प्रधान, शिव प्रकाश यादव, सर्वेश यादव, रामधारी मास्टर, बुमरैंग के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी जयसिंह यादव,अमित यादव, शिवशंकर यादव,सौरव यादव,छोटू यादव, भानु चंद्र मौर्या, विनय सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे।अन्त में तक्षशिला डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंध निदेशक शैलेष यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।