06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया ( INDIA ) रखने पर वरिष्ठ न्यायविद डा दिलीप कुमार सिंह की खरी खोटी

0
IMG-20230325-WA0092-removebg-preview (1)~2

 

विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया ( INDIA ) रखने पर वरिष्ठ न्यायविद डा दिलीप कुमार सिंह की खरी खोटी

डा दिलीप कुमार सिंह

मौसम वैज्ञानिक एवं ज्योतिष शिरोमणि

जौनपुर

पहले India के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया, फिर एक Indira is India and India is Indira के नाम पर देश को तानाशाही का सामना करवा दिया, फिर India against corruption के नाम पर एक सनकी और बेशर्म नेता देश को प्राप्त हुआ……और अब जब दस साल के सुशासन और मजबूत नेतृत्व से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, राजस्व में वृद्धि हुई है, 2014 में दसवें स्थान से उठकर विश्व की पांचवीं आर्थिक महाशक्ति देश बन गया है तो एक बार फिर से ‌INDIA के नाम पर ये भ्रष्टाचारी चोरों की जमात इक्कठा हो रही है, ताकि बंदर बांट कर के अपनी खाली हो चुकी झोली भर सकें।

घटते जनाधार और घटते राजनैतिक चंदा उगाही से परेशान कांग्रेस पार्टी मजबूर है, अपना हिस्सा छोटे चोरों के साथ बांटने में, पर क्या करें, खाली जेब और खाली जनाधार क्या ना करवाए……

2024 का चुनाव एकदम साफ़ है, ये एक मजबूत नेतृत्व और चोरों के झुंड के बीच का है….ये चुनाव आर्थिक महाशक्ति बनने या फिर चोरों से राजस्व की लूट होने के बीच का है….

ये चुनाव एक ईमानदार, मेहनती और देश के लिए समर्पित मोदी जी और 26 भ्रष्टाचारी, दिशाहीन एवं स्वार्थी नेताओं के समूह के बीच का है…..

2024 में चुनाव मोदी जी नही बल्कि जनता लड़ेगी इन 26 स्वार्थी नेताओं से, इन सभी को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए, ताकि फिर दुबारा कोई पार्टी हमारे मतदान को इतना हल्का ना ले और झुंड बना कर अपने को मजबूत ना समझे…..ताकि दुबारा फिर से कोई पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने के नाम पर INDIA जैसे शब्द का सहारा ना लें और जनता को बेवकूफ़ ना समझे।

2024: क्या एक नाम ही काफी है – नरेंद्र मोदी 🙏

याद रखें अभी india भारत नहीं बना है वह India ही है सब कुछ विदेशी और अंग्रेजी ही है नारा केवल रामराज और स्वदेशी का है हर जगह मौजूद रावण अट्टहास करता अनगिनत रूपों में दिखाई देता है डॉ दिलीप कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed