संतनगर में झोलाछाप डॉक्टर गरीब मरीजो की जान से कर रहे खिलवाड़
संतनगर में झोलाछाप डॉक्टर गरीब मरीजो की जान से कर रहे खिलवाड़
आईडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरोडेस्क मीरजापुर
मीरजापुर जिले का पटेहरा क्षेत्र अति पिछड़ा ,आदिवासी बहुल होने के कारण यहाँ मरीज भारी संख्या में निकलते है कहने को पटेहरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन सभी लोग वहाँ पहुच नही पाते , रात में डॉक्टर के उपस्थित न रहने पर गरीब मरीज अपना इलाज झोलाछाप डॉक्टरों से कराने के लिए मजबूर है , इसी मजबूरी का लाभ उठा कर तथाकथित , बिना डिग्री के डॉक्टर मरीजो का दोहन करने के साथ उनकी जान के साथ खिलवाड़ करते रहते है ।
आधा दर्जन झोलाछाप डॉक्टर सक्रिय है संतनगर में –
दीपनगर से लेकर संतनगर में झोलाछाप डॉक्टरों का गैंग सक्रिय है इसमें कई तो जेल यात्रा भी कर चुके है , डॉ. बंगाली के नाम से चर्चित एक डॉक्टर तो कई मकान बना लिया है ,बड़े आश्चर्य की बात है कि जिन झोलाछाप डॉक्टरों का क्लीनिक सीज होता है वही कुछ दिनों के बाद दूसरे स्थान पर नई क्लीनिक खोल कर खुलेआम सीएमओ ऑफिस को चुनौती दे रहे है ।
एक दिन पहले जांच टीम गई नही दिखा असर –
झोलाछाप डॉक्टर अपने राजनीतिक आकाओं के बल पर सारे अवैध काम करने में लगे हुए है , कुछ तो जिला पंचायत का चुनाव लड़ कर नेताजी बन चुके है , जांच टीम के जाते है सभी के गिरे हुए शटर उठ गए , पत्रकार , बुद्धिजीवी वर्ग जिला प्रशासन से इनकी कई बार शिकायत कर चुका है ।