आइडियल इंडिया न्यूज़जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:लंका थाना के सामने घाट स्थित परमहंस आश्रम के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।मृतक की शिनाख्त पटेल नगर कालोनी निवासी अंजनी कुमार वर्मा (47) के रूप में हुई।मंगलवार की सुबह कुछ लोग गंगा की तरफ गए तो शव देखा।थोड़ी देर में मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना के बाद लंका थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय मौके पर पहुंचे।पुलिस के अनुसार अंजनी काफी दिनों से बीमार था उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी।ऐसे में अवसादग्रस्त हो गया था।चार दिन से घर से लापता था।लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।