भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा के सौजन्य से संस्कृति सप्ताह में सेवा कार्य के अंतर्गत अगस्त माह का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 6 अगस्त को पं. दीन दयाल उपाध्याय चौराहा,लालडिग्गी स्थित “आस्था क्लीनिक ” में लगाया गया,
जिसमें एनीमिया,ब्लड शुगर, थाइराइड,यूरिक एसिड एवं रक्त चाप की जांच निःशुल्क कराई गयी । २२ महिलाओं की एनीमिया जांच की गयी, जिसमें 5 महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम मिला । पिछले माह जिन महिलाओं में एनीमिया की शिकायत मिली थी उन्हें आज डा.चंदद्रकेतू ने परामर्श भी दिया।
स्वास्थ्य शिविर में लगभग 44 लोगों का टेस्ट किया गया, उसमें आज 6 महिलाएं फॉलोअप चेकअप के लिये भी आयी थी, जिन महिलाओ में एनीमिया होने की शिकायत मिली, उनलोगों को डॉ. साहब ने सलाह दिया कि लोहे के कढ़ाई में सब्जी बनाये,चने का उपयोग ज्यादा करें और बरसात के मौसम में पानी का सेवन उबाल कर करें, बाजार में कटे फल या खुली जगह की मिठाई का सेवन नहीं करें, आँख लाल होने पर काला चश्मा का प्रयोग करते हुए आँख को ठन्डे पानी से दिन मे ३-४ बार धोये, हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे, कार्यक्रम में धीरज सोनी,रामजी गुप्ता, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ललित मोहन एवं सूर्य प्रकाश पाठक सहित भारी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।