06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाएंगे लखनऊ मंडल के 19 रेलवे स्टेशन,*

0

 

*एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाएंगे लखनऊ मंडल के 19 रेलवे स्टेशन,*

धर्मेंद्र सेठ जौनपुर

*जौनपुर, शाहगंज और जंघई भी इस सूची में शामिल*
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 881 करोड़ खर्च कर उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के 19 स्टेशनों का एयरपोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प होगा। इनमें जौनपुर जिले के तीन स्टेशन जौनपुर जंक्शन,शाहगंज जंक्शन और जंघई जंक्शन भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छह अगस्त रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से योजना का शुभारंभ करेंगे। उत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मनीष थपलियाल और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 

स्टेशनों को संवारने का काम अगले साल मार्च तक हो जाएगा। इनमें उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उतरठिया,अमेठी, दर्शन नगर, बाराबंकी जंक्शन, भदोही, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, जंघई जंक्शन, प्रतापगढ़ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फूलपुर, रायबरेली जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, उन्नाव जंक्शन और काशी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के ऐशबाग जंक्शन, बादशाहनगर, बस्ती और सीतापुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

*32 करोड़ से बादशाहनगर स्टेशन पर ये सुविधाएं बढ़ेंगी*

दो फुटओवरब्रिज, तीन लिफ्ट, दो एस्केलेटर, फुटओवरब्रिज पर इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड, फसाड लाइटिंग, यात्री विश्राम स्थल व शौचालयों का आधुनिकीकरण

*ऐशबाग जंक्शन पर 24 करोड़ से ये सहूलियतें बढ़ेंगी*

दो एस्केलेटर, शौचालय व वेटिंग एरिया का अपग्रेडेशन, सोलर प्लांट, वॉटर कूलर, एयर कंडीशनर, कोच गाइडेंस, डिस्प्ले बोर्ड, इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम, फसाड लाइटिंग, यात्री विश्राम स्थल व शौचालयों का आधुनिकीकरण

*36 करोड़ से उतरेटिया स्टेशन का होगा कायाकल्प*

सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, वेटिंग एरिया का आधुनिकीकरण होगा, प्रवेश व निकास द्वार के सौंदर्यीकरण के साथ यात्री सुविधाओं का होगा विकास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed