06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

प्रधानमंत्री आवास नहीं बनने दे रहे हैं दबंग

0

,हफ्तों से डीएम कार्यालय का चक्कर काट रही हैं एक मां और दो बेटियां,

रात में धरना स्थल से उठा कर लाइन बाजार पुलिस जबरन दोनों को लेकर जा रही थी होटल

आइडियल इंडिया न्यूज

केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर

जौनपुर के बदलापुर तहसील की रहने वाली एक मां व दो बेटी हफ्तों से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे हैं, वे डीएम से गुहार लगा रही है कि प्रधानमंत्री आवास उनका आवंटित है लेकिन उनके विपक्षी दबंग आवास नहीं बनने दे रहे हैं ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई स्थान नहीं है लिहाजा जब तक उनका आवास नहीं बन जाता तब तक उनको कलेकट्रेट परिसर में रहने दिया जाए,
जिलाधिकारी जौनपुर को दिए अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि हम प्रार्थिनी के पास कोई घर या छप्पर नहीं है घर से बेघर होने पर वे रहने कहा जाए, पीएम आवास बनवाने में विपक्षीगण अमरनाथ सिंह पुत्र सर्वजीत, दिनेश सिंह पुत्र हरिशचन्द ,राहुल सिंह पुत्र सीताराम सिंह, अजय सिंह पुत्र शिवराम सिंह के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी बदलापुर व थाना सिंगरामऊ की मिली भगत से प्रार्थिनी के आवास को बनने से रोका गया जिसके परिपेक्ष्य में उपजिलाधिकारी बदलापुर व थानाध्यक्ष सिंगरामऊ को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद जिलाधिकारी जौनपुर के यहा प्रार्थना पत्र दिया तो डीएम के आदेश पर तहसीलदार बदलापुर व पुलिस टीम के द्वारा आवास बनाये जाने हेतु जमीन की निशानदेही की गयी,दो दिन का अवसर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ,मां व दोनो बेटियो ने जब तक आवास नही बनता है तब तक कलेक्ट्रेट परिसर में रहने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र दिया और वही धरने पर बैठ गई है,लेकिन रोज शाम 07: बजे थाना लाइन बाजार दोनो बेटियो के साथ उठा उसकी मां को थाने ले गये उसके बाद पुलिस वाले उनको किसी होटल में ले जाने की बात कह रहे थे अनलोगो के मना करने देर रात उन लोगो को थाने से भगा दिये, मजबूरन 1076 पर काल करके इन लोगो ने बताया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई,
मजबूर होकर तीनो ने समक्ष प्रार्थना पत्र देकर डीएम से आवास न बनने तक कलेक्ट्रेट परिसर में रहने की अनुमति मांगी है क्योंकि इन लोगों के पास रहने के लिए कोई छत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed