आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर कोतवाली थाना अंतर्गत निकट भंडारी पुलिस चौकी स्थित जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से चोरों ने बाइक उड़ाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जियालाल मौर्य, एडवोकेट बीती रात 9:30 जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अपने मित्र को 20942 बांद्रा टर्मिनस नामक ट्रेन पर बैठाने आए थे, परंतु जब वापस बाहर आए तो देखा की उनकी होंडा साइन नदारत थी, जिसका नंबर U P 62 AQ 9873 है।
इधर उधर देखने व लोगो से पूछ ताछ करने पर नहीं पता चला तो सी सी टी वी कैमरे में देखा गया तो बाइक चोर पीली शर्ट में एक साथी के साथ जो कि लाल शर्ट में दिखाई दे रहा ,बड़े चतुराई से बाइक लेकर निकल गए ,ऐसे में सवाल यह पैदा होता है की राजकीय रेल्वे पुलिस के नए नवेले प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर अब कितना अपना दबदबा बदमाशो उचक्को चोर पर कायम रख पाते है या नही।
क्युकी जिस जगह से बाइक गायब हुई है वहा अक्सर पुलिस के जवान बैठे रहते है।