50 करोड़ के पार हुई पीएम जनधन खातों की संख्या

*50 करोड़ के पार हुई पीएम जनधन खातों की संख्या,*
*पूरे होनेवाले हैं योजना के नौ साल*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा अशोक कुमार गुप्ता नई दिल्ली
नईदिल्ली : देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की पहल को काफी सफलता मिली है। बैंकों द्वारा दिए गये ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अगस्त तक जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है। इन खातों में से 56% खाते महिलाओं के हैं और 67% खाते ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। इन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये है। बैंकों की ओर से इन खाताधारकों को लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड भी मुफ्त में जारी किए गए हैं। साथ ही 5.5 करोड़ से अधिक जनधन खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) जमा किए जा रहे हैं। यानी सरकारी योजनाओं की राशि सीधे इनके खातों में पहुंच रही है।
पूरे होनेवाले हैं नौ साल
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी। 28 अगस्त 2014 को यह योजना शुरू की गई और अगले हफ्ते इसके नौ साल पूरे होनेवाले हैं। इस योजना के जरिए करोड़ों लोगों ने जीरो बैलेंस खाता खुलवाकर सरकारी स्कीमों का लाभ प्राप्त किया। अभी भी इसके लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2023 में इस योजना के तहत देशभर में 3.59 करोड़ लोगों ने नए पीएमजेडीवाई खाते खुलवाए।
क्या है जनधन योजना?
इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक में एक जीरो बैलेंस सेविंग खाता खुलवा सकते हैं। सभी खाताधारकों को एक फ्री रुपे डेबिट कार्ड और 2 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है। इसके साथ ही लाभार्थियों को 10,000 रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इन खातों के जरिए देशभर के करोड़ों लोगों को सरकार DBT के जरिए अलग-अलग स्कीम जैसे पीएम किसान स्कीम, पीएम फसल बीमा योजना, आदि के पैसे ट्रांसफर करती है।