खरवार महासभा के द्वारा प्रखंड स्तर पर मनाया जाएगा बहरवार पूजा

खरवार महासभा के द्वारा प्रखंड स्तर पर मनाया जाएगा बहरवार पूजा।
आइडियल इंडिया न्यूज ।
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,स्टेट हेड ।
कैमूर/नुआवं । रामलीला मैदान नुआवं में खरवार महासभा कैमूर की बैठक आहूत की गई।जिसमें सावन माह में होने वाले प्राकृतिक बहरवार पूजा प्रखंड स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विकास खरवार ने किया। जिसमें जिला अध्यक्ष सुनील खरवार ने कहा कि बहरवार पूजा अब तक जिला में मनाया जाता था ।लेकिन इस बार से प्रखंड स्तर पर भी मनाई जाएगी। जिसमें खरवार समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रखंड कार्यकारिणी का हुवा विस्तार सौपी गई जिम्मेवारिया।
बैठक में प्रखंड कार्यकारणी का विस्तार करते हुवे समाज के लोगो को जिम्मेवारियां दी गई। पूजा के संबंध में बताया गया की इस साल बहरवार पूजा 28 अगस्त 2023 को नुआवं मे होगी।बैठक में सोमनाथ खरवार, ज्वाला प्रसाद खरवार, ओमप्रकाश खरवार ,संजय खरवार ,राजकुमार खरवार, राजेश खरवार एवं धर्मेंद्र खरवार सहित अन्य उपस्थित थे।