देश में सबसे कम उम्र में ट्रिपल सी पास करने वाले ऋषभ गुप्ता ने मनाया अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के संग*

*देश में सबसे कम उम्र में ट्रिपल सी पास करने वाले ऋषभ गुप्ता ने मनाया अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के संग*
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
– पूर्वी सहकारी कॉलोनी रूहट्टा निवासी राजेश गुप्ता के छोटे सुपुत्र ऋषभ गुप्ता ने सबसे कम उम्र में ट्रिपल सी पास करने वाले देश के प्रथम छात्र हैं। इन्होंने इन्होंने अपना दसवां जन्म दिवस दिव्यांग बच्चों के संग मनाया सभी दिव्यांग बच्चों के संग इन्होंने के कांटा तत्पश्चात केक मिठाई बिस्कुट टॉफी इत्यादि वितरित किया। उसके साथ साथ सभी दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया। कुछ दिव्यांग बच्चों ने गीत गाकर के। माहौल अत्यधिक खुशनुमा बना दिया। इस बाबत पूछे जाने पर अल्पायु छात्र ऋषभ गुप्ता ने बताया कि दिव्यांग बच्चे भी अच्छी तरह से व्यवसायिक पढ़ाई करके अति शीघ्र अपना जीवन संवार सकते हैं।
दिव्यांग स्कूल संचालक और चर्चित समाजसेवी राजेश कुमार ने ऋषभ गुप्ता और उनके परिवार को। धन्यवाद दिया।इस मौके पर विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, विशेष शिक्षक सोनू कुमार, रौनक गुप्ता ,प्रवेश गुप्ता, मेनका गुप्ता ,रियाजुल हक खान , इत्यादि उपस्थित रहे।