दिव्यांग बच्चों को कापी, पेन्सिल, कलम, बेल लिपि तथा उनकें शिक्षा में काम आने सामानों का किया गया वितरण
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिंद जौनपुर
हिंदी दिवस दिनांक 14 सितंबर 2023 के शुभ अवसर पर जनपद का उभरता हुआ समाचार पत्र हिन्दी दैनिक ,आज का परिणाम, का द्वितीय स्थापना दिवस , राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन, जो कि दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र है , जौनपुर के रूहट्टा में मनाया गया । स्थापना दिवस के अवसर पर आये अखबार के नये अंक का विमोचन किया गया। आज का परिणाम हिन्दी दैनिक के संरक्षक, डाक्टर उत्तम कुमार गुप्ता ने कहा कि यह ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए शिक्षा देकर निःस्वार्थ भाव से जो कार्य कर रहा है, वह सराहनीह है। उन्होने कहा कि दिव्यांगता किसी कार्य में रूकावट नहीं है। अनेक क्षेत्रों में दिव्यांग पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहे है। डाक्टर गुप्ता ने कहा कि बच्चों में प्रतिभायें छिपी होती है । संस्था और उनके स्टाफ द्वारा प्रेम और सहयोग की भावना से बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने में मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को कापी, पेन्सिल, कलम, बेल लिपि तथा उनकें शिक्षा में काम आने सामानों का वितरण अखबार की तरफ से कराया गया। संस्था के अध्यक्ष राजेश को अखबार की ओर से स्मृति चिन्ह ,आज के परिणाम, के सम्पादक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्पादक जय प्रकाश मिश्रा, आइडियल इंडिया हिन्दी दैनिक के सम्पादक डाक्टर प्रमोद वाचस्पति,मीडिया सेण्टर के संचालक शशिराज सिन्हा ,संस्था की सचिव किरन ,विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा, राजेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, रौनक गुप्ता, रिशु गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे। संस्था अध्यक्ष चर्चित समाजसेवी राजेश कुमार ने आगन्तुकों आभार व्यक्त किया।