आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
जौनपुर।
सीरत कमेटी के सदर शौकत अली मुन्ना राजा की अगुआई में और साबिक सदर अरशद कुरैशी की सरपरस्ती में आज कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी जौनपुर को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सदर मुन्ना राजा ने बताया की आगामी त्यौहार रबी उल अव्वल में शासन प्रशासन की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई जाने वाली समस्त सुविधाएं जो जलसे जुलूस के लिए हर वर्ष मिलती रही है,को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ताकि प्रोग्राम और जुलूस जलसे को सकुशल संपन्न कराया जा सके। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने आश्वासन दिया की जुलूस जलसे को हर सुविधा पूर्व की भांति प्रशासन मुहैया करवाएगा ,
इस मौके पर एकराम सौदागर,
रियाजुल हक़,सरताज अहमद सिद्दीक़ी,मोहम्मद शकील माज़ राइन,नेयाज़ ताहिर शेखू,दानिश इकबाल,रेयाजुद्दीन अल्वी,बख्तियार आलम,जफर मसूद,हफीज शाह,नासिर सिद्दीकी,निसार अहमद,आदि लोग मौजूद रहे।