लेखपाल संघ का नवे दिन भी जारी धरना प्रदर्शन

लेखपाल संघ का नवे दिन भी जारी धरना प्रदर्शन
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
बदलापुर,(जौनपुर)
स्थानीय तहसील बदलापुर में लेखपाल यशपाल के ऊपर हुए हमले को लेकर नवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है । वही लेखपाल संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लामबन्द है। संघ अध्यक्ष लालचंद पाण्डेय का कहना है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक यह धरना चालू रहेगा। लेखपालो के धरना से तहसील अंतर्गत बदलापुर का सारा सरकारी काम रुका पड़ा है । जहां आम जनता भी परेशान है।आगे देखना है। शासन प्रशासन द्वारा लेखपाल को न्याय कब मिलता है। वही धरने पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष लालचंद पांडे के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालचंद गौतम, उप मंत्री शिवकुमार ,कोषाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर रंजन, ऑडिटर सीमा पटेल, लेखपाल अरविंद यादव समेत आदि लेखपाल मौजूद रहे।