हेवेन फूड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

हेवेन फूड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य उद्घाटन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के गणेशगंज स्थित अंशिका होटल में हेवेन फूड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन 20 अक्टूबर को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल , भाजपा जिलाध्यक्ष व मीरजापुर नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया , इसके पश्चात सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया ,हेवेन फूड रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर अंशुमालि मिश्रा व प्रवीण दुबे ने मुख्य अतिथि को अपने रेस्टोरेंट के बारे में बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य मीरजापुर के लोगो को स्वच्छ, पोषक और सुस्वादु भोजन उपलब्ध कराना है , हेवेन फूड रेस्टोरेंट में दक्षिण भारतीय सहित कई राज्यों के प्रसिद्ध डिसेज उच्च कोटि के सेफ के द्वारा बनाए जाते है , मुख्य अतिथियों ने रेस्टोरेंट में बने खाद्य पदार्थो का स्वाद लेते हुए उसके गुणवत्ता की तारीफ किया , केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश का नौजवान रोजगार मांगने बाला नही रोजगार देने बाला होना चाहिए यही बात अपने देश प्रधानमंत्री भी कहते है ,उद्घाटन समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश पटेल, जनपद के जाने माने पत्रकार गण , व्यापारी नेता रविंद्र जायसवाल, भाजपा नेता दिनेश तिवारी,कमलेश मौर्य , कांग्रेस से मनीष दुबे, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी , चंद्रेश शुक्ला , राघवेंद्र ,मनोज शुक्ला सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।