उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को योगी सरकार ने दीवाली से होली तक दी बड़ी सौगात,* *निःशुल्क रिफिल होगा सिलिंडर,*
*उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को योगी सरकार ने दीवाली से होली तक दी बड़ी सौगात,*
*निःशुल्क रिफिल होगा सिलिंडर,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
योगी सरकार ने इस दीपावली व होली पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को गैस सिलिंडर को निःशुल्क रूप से भरवाने का तोहफा दिया है। इस बार सभी लाभार्थियों की दीपावली से होली तक के पर्व बेहतरीन गुजरेंगे।
इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप ने बताया कि योजना के लिए दो चरण चलाया जाएगा। जिसके तहत चहले चरण में नवंबर व दिसंबर और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2024 तक योजना की लाभार्थियों के सिलिंडर का निःशुल्क रिफिल किया जाएगा। यानी इन 5 महीनों में लाभार्थियों को 2 सिलिंडर को रिफिल किया जाएगा।
योगी सरकार की तरफ से लगातार 5 माह तक के लिए निःशुल्क गैस पाने की सूचना मिलते ही आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थी महिलाओं के चेहरे पर इस विश्वास की मुस्कान दौड़ गई है कि अबकी बार उनके सभी प्रमुख त्योहारों पर गैस की किल्लत सामने नहीं आएगी। गैस के लिए लगाई जाने वाली रकम को वो त्योहार मनाने पर खर्च कर सकेंगी।
बताया कि निःशुल्क रिफिल के लिए वो योजना के वो लाभार्थी ही पात्र होंगे, जिनके बैंक खाते आधार से लिंक होंगे और आधार को प्रमाणित कर दिया गया होगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निर्गत होने वाले लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन पर ये योजना लागू नहीं होगी।
बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके बाद सब्सिडी की पूरी धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा भेज दी जाएगी। ऑयल कम्पनियों द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों के खाते में अलग-अलग भेजा जाएगा। योजना के सभी लाभार्थियों से अपील किया कि जिनके खाते आधार से लिंक न हों वो लिंक कराकर आधार को प्रमाणित करा लें।