अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन जौनपुर शाखा की बैठक हुई सम्पन्न,चुने गए पदाधिकारी
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन जौनपुर शाखा की बैठक हुई सम्पन्न,चुने गए पदाधिकारी
आइडियल इंडिया न्यूज
धर्मेंद्र सेठ
जौनपुर
जौनपुर जनपद में आज 8नवंबर को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जौनपुर शाखा ने बैठक किया जिसमे जौनपुर ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश दुबे , प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के साथ सैकड़ों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे,जिसमे विनय यादव जिला अध्यक्ष, महेश बिंद जिला महामंत्री , नवदीप पटेल जिला उपाध्यक्ष, मंगला प्रसाद जिला उपाध्यक्ष, मनीष प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष, रोहित गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष, शिव गोविंद साहू ब्लॉक अध्यक्ष, अमन जयसवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष, पवन गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष, हुताशन मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष चुने गए।
ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश दुबे ने सभी फार्मासिस्ट साथियों को दवाओ का लेखा जोखा नियमित रखने के साथ ही साथ दवाओ के रख रखाव का समुचित व्यवस्था रखने हेतु दिशा निर्देश देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट की फार्मेसी/मेडिकल स्टोर हमेशा ही अन्य दवा व्यापारियों के मुकाबले अधिक सुनियोजित होती है,प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय ने संगठन के मजबूती पर बोलते हुए कहा कि अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन देश का सबसे बड़ा संगठन है पर अभी भी इसके मजबूती पर काम करने की जरूरत है।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन हमेशा ही फार्मासिस्ट हित की लड़ाई लड़ने में अग्रणी रहा है और आगे भी अभी कई लड़ाइयां फार्मासिस्ट के हक के लिए लड़ना होगा।देश में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का पूरी तरह उल्लंघन हो रहा है।