नहाने के बाद भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना ये सब हो सकता है नुकसान
नहाने के बाद भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना ये सब हो सकता है नुकसान
नहाने के बाद आपको कोनसी गलतियां नही करनी चाहिए
साथ ही घर के वास्तु दोष का कारण केवल दिशा या वहां रखी हुई चीजें ही नहीं होती हैं
बल्कि आपके द्वारा अपनाई जा रही कुछ आदतों भी हो सकती हैं
हम ऐसे भी कुछ काम कर देते है जिससे हमे पता भी नही चलता है यह भी वास्तु दोष और आर्थिक तंगी के कारण बन सकते हैं तो चलिए अब हम विस्तार से समझते है
नहाने के बाद भूल कर भी न करें ये गलतियां
बाथरूम में कुछ चीजों को यूं ही छोड़ देना नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का काम करने लगती है तो आप इन सबको सुधार सकते है
स्नान के बाद कपड़े छोड़ देना
बाथरूम गंदा छोड़ देना
बाथरूम में टूटे बाल छोड़ देना
नहाने के बाद इस तरह रखें बाल्टी
स्नान के बाद कपड़े छोड़ देना
कई लोगों की ऐसी आदत होती हैं कि नहाते समय गीले कपड़े करते हैं और उन्हे वहीं छोड़ देते हैं कि बाद में धो लेंगे लेकिन ऐसा करना आपके सूर्य को कमजोर करता है इसलिए नहाने के बाद गीले कपड़ों को बिल्कुल भी छोड़कर ना आएं