श्री लोहंदी महावीर का 27 नवम्बर को होगा भव्य वार्षिक श्रृंगार
श्री लोहंदी महावीर का 27 नवम्बर को होगा भव्य वार्षिक श्रृंगार
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्रा बाग़ी मिर्जापुर
मीरजापुर शहर के लालगंज रोड पर लोहंदी महावीर का अति प्राचीन मंदिर स्थित है स्थानीय लोगो के अनुसार यहां हनुमान जी की प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी मंगलवार को इस मंदिर में दूर दूर से बजरंग बली के भक्त आकर दर्शन पूजन करते है ,हनुमान जी अपने भक्तो की हर मनोकामना को पूर्ण करते है , लोहंदी महावीर मंदिर के पुजारी व संरक्षक संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय लोगो और भक्तो के सहयोग से हर वर्ष भव्य वार्षिक श्रृंगार एवं भंडारा का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करते है ।
मंदिर आने का मार्ग है जर्जर –
मीरजापुर शहर का अति प्राचीन मंदिर और भक्तो की आस्था से जुड़े होने के कारण यहा लोगो का आना लगा रहता है लेकिन मंदिर पहुंचने का दोनो मार्ग टूटा हुआ है , यहा तक रास्ते में रोशनी भी नही है कभी कभी तो ऐसा लगता है कि सरकार जान बुझ कर ध्यान नहीं दे रही है केवल नकली हिंदुत्व का नाटक करती है ।