05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन सोमवार को उगते सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देकर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

0

 

अशोक कुमार एडवोकेट मऊ

चिरैयाकोट (मऊ), स्थानीय नगर व आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन सोमवार को उगते सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देकर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

सोमवार को भोर में सुबह लगभग 4 बजे से पहले ही घाटों पर व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा और देखते ही देखते पूजा स्थलों पर उपासकों का तांता लग गया। वेदी पर रखे गये व्रती महिलाओं के कतारबद्ध दीपकों से प्रत्येक जलाशय जगमगा उठे। वहीं सूर्योदय होते ही व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार के सुख समृद्धि हेतु छठ माता तथा सूर्यदेव से कामना कर विधिवत पूजन-अर्चन किया। वहीं घाटों पर उत्साहित बच्चों ने पटाखे जलाकर सूर्यदेव का स्वागत किया तो श्रद्धालुओं ने गगनभेदी जयकारे के साथ स्वागत किया। नगर के खाकी बाबा की कुटी,नीमपोखर, अब्दुल खैर पोखरा,मनाजीत पोखरा, कमालचक आदि घाटों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों समाऊद्दीनपुर,करमी, सुल्तानीपुर,असलपुर सरौदा,देवखरी, रायपुर, कमरवां, कमथरी, बहलोलपुर, सरसेना, सेचुई, पचिस्ता,भटौली, चंद्रावती, मिर्जापुर नासिरपुर, मंगलपुर राजापुर,टेनुआं,महमूदवां, इब्राहिमचक, फत्तेपुर, मोलनाचक,भीखमपुर,एहियाचक, बस्तीचक आदि स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान सी ओ डा० अजय विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ पूरे थाना क्षेत्र का चक्रमण करते रहे तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं खाकी बाबा की कुटी पर श्री राम जानकी मंदिर खाकी बाबा कुटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कतवारू सेठ द्वारा हवन पूजन कर छठ माता की प्रतिमा का रासेपुर मंगई नदी में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर, अशोक कुमार उपाध्याय,वीरेन्द्र यादव, महेन्द्र मौर्य, बहादुर कन्नौजिया, रामसेवक यादव,पिन्टू यादव,अमित मद्धेशिया,पवन पाण्डेय, राधेश्याम,सुभाषचंद्र जायसवाल,गनेश मद्धेशिया आदि लोग खाकी बाबा कुटी पर व्यवस्था में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed