द मर्सी क्लब ने देव दीपावली पर किया दीपदान
द मर्सी क्लब ने देव दीपावली पर किया दीपदान
आइडियल इंडिया न्यूज़
एजाज अहमद जलालपुर जौनपुर
जलालपुर। देव दीपावली के अवसर पर द मर्सी क्लब ने त्रिलोचन महादेव में त्रिलोचन महादेव में मिल्की स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाया गया प्रसिद्ध दीपक दान किया 101 दीपक का दान करते हुए क्लब मेम्बर समाज सेवी हरिश सरोज ने कहा कि समूह द्वारा बनाया यह दीपक काफी अलौकिक व बिना तेल घी डालें 2 घंटे जलता है अगर हम समूह द्वारा बनाए गए उत्पादो को खरीदते हैं तो समूह को बल मिलता है वह उन्हें आगे जाने का मार्ग प्रशस्त करता है, उक्त अवसर पर क्लब चेयरमैन एजाज अहमद, भुल्लन भारती, दिलबाहर तथा मंदिर संरक्षण समिति के पदाधिकारी मुरलीधर गिरी, सोनू गिरी आदी मौजूद रहे।