दो सगे भाइयों की हत्या से प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च
दो सगे भाइयों की हत्या से प्रजापति समाज ने निकाला कैंडल मार्च
जावेद आलम गुरैनी जौनपुर
: खेतासराय
तीन दिन पहले फास्ट-फूड की दुकान पर शराब पीने से मना करने पर दो सगे भाइयों की हत्या से प्रजापति समाज मर्माहत है। प्रजापति समाज के साथ मोहल्ले वालों ने दोनों भाईयों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शासन स्तर अहेतुक सहायता प्रदान किए जाने की मांग उठाई।
मालूम हो कि मंगलवार की रात्रि सुपर चाउमीन एण्ड कोल्डड्रिंक सेंटर के संचालक बभनौटी मोहल्ला निवासी अजय प्रजापति और छोटे भाई अंकित प्रजापति की बारात में शामिल होने आए अराजकतत्वों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। पिता फूलचंद प्रजापति के घर का चिराग बुझ जाने से कोई सहारा नहीं रहा। इस पर प्रजापति समाज के जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने इस परिवार को शासन स्तर से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए मृतक आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु कैंडल मार्च निकाला। संगठन और मोहल्ले के लोगों ने बभनौटी में जुलूस निकालकर कोहरौटी में समाप्त किया। जिसमें मृतकों की मां मनभावती, बहन विनीता और पिता फूलचन्द प्रजापति, संजीव प्रजपति, हरिकेष प्रजापति शामिल रहे।