साहित्य सागर मंच द्वारा सजी गीतकारों की सुरमई महफ़िल
साहित्य सागर मंच द्वारा सजी गीतकारों की सुरमई महफ़िल
विनय शर्मा दीप
मुंबई
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था साहित्य सागर मंच जयपुर राजस्थान के द्वारा गुरुवार दिनांक 14 दिसंबर 2023 को आनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट के माध्यम से गीतकारों की सुरमई महफिल सजाई गई।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार प्रबल प्रताप सिंह प्रबल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे। अतिथि साहित्यकारों के अतिरिक्त आमंत्रित साहित्यकारों में कवियत्री रेनू शर्मा श्रद्धा तथा कवियत्री डॉक्टर अंजु सक्सेना उपस्थित थी।कार्यक्रम का आयोजन,संयोजन एवं मंच का खूबसूरत संचालन संस्थापक डॉ शिवदत्त शर्मा ने की। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने गीत,गजल,मुक्तक से श्रोता साहित्यकारों को मंत्र मुग्ध कर दिया।अंत में डॉक्टर शर्मा ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।