कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज अब मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में प्रारम्भ
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज अब मीरजापुर मंडलीय अस्पताल में प्रारम्भ
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा.तरुण सिंह ने 15 दिसंबर को पत्रकार वार्ता कर बताया कि मीरजापुर जिले के कैंसर मरीजों को अभी तक इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता था जिससे कई मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोर होते थे इलाज के अभाव में समय से पहले मरने के लिए मजबूर थे , अब अपने जनपद में मुख कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर ,स्तन कैंसर, बृषण कैंसर, पेट का कैंसर,पित्त की थैली का कैंसर का आपरेशन अब मीरजापुर मंडलीय अस्पताल और मां विंध्यवासनी स्वशासी राज्य चिकित्सालय मीरजापुर के साझा प्रयास से शुरू हो गया है , उन्होंने कैंसर सर्जन के बारे में बताते हुए कहा की डा. राजेश कुमार देश के वरिष्ठ कैंसर सर्जन है वह पूर्व में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके है ,उनके प्रयास से मंडलीय अस्पताल के कक्ष 115 में प्रत्येक सोमवार को ओपीडी करेंगे , बहुत जल्द की की शुरुआत की जायेगी , स्वस्थ दिनचर्या, नियमित व्यायाम, सही खान पान से कैंसर रोग से बचा जा सकता है ।