महिला गई मायके , घर में घुसे चोर
महिला गई मायके , घर में घुसे चोर
अशोक कुमार एडवोकेट मऊ
————————————–
चिरैयाकोट (मऊ), स्थानीय नगर के औसतपुर वार्ड नंबर 5 में ताला लगे एक मकान का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात व साड़ियों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीना यादव पत्नी गोविन्द यादव निवासिनी औसतपुर वार्ड गत 9 दिसंबर को दवा लेने अपने माइके मतलूपुर गई थी। वहां उसकी मां ने उसे रोक लिया। मीना यादव जब 6 दिन बाद 14 दिसम्बर को शाम को लगभग 6 बजे अपने घर वापस आई तो देखा कि उसका मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर जाकर देखी तो सभी कमरे का ताला टूटा हुआ देख कर अवाक रह गई। जब अपनी आलमारी देखी तो उसका भी ताला टूटा हुआ था।आलमारी के अन्दर देखा तो आलमारी में रखा कान का झुमका 2 अदद,चैन 1अदद, अंगूठी 1अदद, लाकेट 1अदद,छागल 2 जोडा, बिछिया, सुटकेस और उसमें रखी 10 साड़ियां गायब थे । कमरे में अन्य सारे सामान बिखरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जाच किया। पीड़िता के पति, ससुर सभी मुंबई रहते हैं। वह घर पर अपनी बच्ची के साथ अकेली रहती है।